20 दिन में 5 वीं बार जीते गोल्ड मेडल-विश्व एथलेटिक्स चैम्पियन हिमा दास.....

भारतीय एथलीट हिमा दास ने चेक रिपब्लिक में आयोजित 400 मीटर रेस जीतने के साथ ही एक महीने में 5वां गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दास ने ये रेस 52:09 सेंकेंड में पूरी की।





भारत की नई उड़न परी हिमा दास ने शनिवार को एक और स्वर्ण पदक अपने नाम किया हिमा ने नोवे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया।यह उनका महीनेभर में 5वां गोल्ड मेडल रहा इस दौड़ को जीतने के लिए उन्होंने 52.09 सेकंड का समय लिया।इससे पहले वे दो जुलाई को यूरोप में, सात जुलाई को कुंटो ऐथलेटिक्स मीट में, 13 जुलाई को चेक गणराज्य में ही और 17 जुलाई को टाबोर ग्रां प्री में अलग-अलग स्पर्धाओं में स्वर्ण जीत चुकी हैं।

1 टिप्पणियाँ

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

और नया पुराने

Smartwatch

Random Products