कार्यालय कलेक्टर बलौदाबाजार भाटापारा (छः ग)
हाल में हो रहे अफवाह को खारिज करते हुए सरपंच/पंच/ग्रामीणों को निर्देश सभी अपने स्तर में लोकडौन का पालन करे पर तीजा-पोरा छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार मनाने से रोकने महिलाओं के आने जाने पर ग्राम द्वारा किये कार्यवाही पर रोक हेतु ग्रामीण छेत्रों पर गलत पर प्रचार सरकारी दफ्तर के नाम पर अफवाह फैलाना गलत है अगर कोई ग्रामीण/महिला अपने निकटतम तहसीलदार/तहसील कार्यालय में ग्राम के अफवाह पर संज्ञान दे सकते है जिस पर अफवाह फैलाने के जुर्म में सरपंच/पंच/प्रमुख/कोतवाल पर कार्यवाही की जा रही है
(1)अपने ग्राम स्तर पर लोकडाउन कर सकते है
(2)पर लोकडाउन महिलाओं के लिए नही सभी के लिए हो
(3)बाहरी आगन्तुक-सब्जी वाला ,वस्त्र, दूध,ओर अन्य सामान बेचने वाले पर भी प्रतिबंध लगा सकते हैं
(4) इस प्रकार के लोकडाउन में ग्राम से कोई व्यक्ति बाहर नही जाना चाहिए न आय काम के लिए ही क्यों न हो नियम सब पर लागू हो केवल महिलाओं पर नही
(यह सब निम्न 1से4 तक कार्यवाही अपने ग्राम स्तर पर कर सकते है)
किसी भी ग्रामीण/महिलाओं को कोई त्योहार मनाने से कोई रोका नही जा सकता वे अपने घर वालो के मर्जी से अपने गृह ग्राम आ जा सकते है छत्तीसगढ़ शासन से कोई ऐसा आदेश नही मिला है जिसे लागू कर सके सरपंच/ पंच/कोतवाल/प्रमुख और उस पर लोकडौन का बहाना कर उस पर अलग रहने का दबाव डाले तो समस्त सरपंच पंच पर कार्यवाही कलेक्टर/तहसीलदार/थाना प्रभारी द्वारा पूर्ण कारवाही की जाएंगी-
कार्यलय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला बलौदा बाजार भाटापारा(छः ग)
Sunil kumar jain{collector}
Tags:
News